बड़सर। सतीश शर्मा। टॉप न्यूज़ हिमाचल न्यू ब्राईटसन सीनियर सकेंडरी स्कूल मैहरे की श्रुति शर्मा ने सत्र 2021-22 की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 700 में से 684 अंक लेकर पूरे हिमाचल प्रदेश में दसवें स्थान पर रहकर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं, श्रुति शर्मा की इस उपलब्धि से माता-पिता व अध्यापकों का भी मान बढ़ाया है। श्रुति शर्मा की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कुलदीप धीमान ने श्रुति शर्मा व उसके माता-पिता और अध्यापकों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। काबिल गौर है कि श्रुति के पिता राजेश कुमार शर्मा व माता दोनों शिक्षा विभाग में सेवारत हैं। बेटी ने प्रदेश भर में हमीरपुर जिला का नाम रोशन किया है। श्रुति के पिता राजेश शर्मा का कहना है कि बेटी की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को व अध्यापकों को बधाई दी है।