मोदी सरकार दिवाली पर करेगी जीएसटी कानून में सुधार, पीएम ने लाल किले से कहा- आम जरूरतों की चीजें होंगी सस्ती
देशभर में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और घरों पर राष्ट्रध्वज फहराया जा रहा है। स्कूलों में प्रभात फेरी, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हं
लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और धूमधाम के साथ मना रहा है। ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया। अपने संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर कोई भी आंच बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इस समय राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। यह उनके राजनीतिक जीवन का एक और ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि वे लगातार 12वीं बार लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा चुके हैं, और ऐसा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, सत्ता और विपक्ष के नेता, विभिन्न देशों के राजदूत, उच्च न्यायपालिका के जज, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा उपसभापति, संवैधानिक पदों पर आसीन हस्तियां, वरिष्ठ नौकरशाह और सैन्य अधिकारी मौजूद हैं।
राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं। गुरुवार रात 10 बजे से ही दिल्ली की सीमाओं पर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है, जो लाल किले के कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। लाल किले और इंडिया गेट की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। करीब 3,000 जवान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
देशभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्सव का माहौल है। सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और घरों पर तिरंगा लहरा रहा है। स्कूलों में प्रभात फेरी, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह दिन सिर्फ आज़ादी के नायकों के बलिदान को याद करने का अवसर नहीं है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए नए संकल्प लेने का भी दिन है। लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन पूरे देश में जोश और नई ऊर्जा भर रहा है।
: दिवाली पर होगा जीएसटी में बड़ा सुधार
यह आपके लिए दोहरी दिवाली होगी। पिछले आठ वर्षों में, हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए हैं, और अब हम अगली पीढ़ी के बदलाव ला रहे हैं। ये देश भर में कर के बोझ को कम करने में मदद करेंगे।
: देश के 300 से अधिक स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में सक्रिय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अंतरिक्ष क्षेत्र में हम सभी उपलब्धि देख रहे हैं और हम गर्व से भर गए हैं। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस से लौट आए हैं और आने वाले कुछ दिनों में, वह भारत आ रहे हैं। अंतरिक्ष में, हम आत्मनिर्भर भारत के रूप में गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। हम अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि देश के 300 से अधिक स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन 300 स्टार्टअप में, हजारों युवा पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। यह हमारे देश के युवाओं की ताकत है और यह हमारे देश के युवाओं पर हमारा भरोसा है।”
‘भारत आज हर क्षेत्र में आधुनिक इकोसिस्टम बना रहा’
2047 में आज़ादी के 100 साल पूरे होने तक विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए 40 करोड़ भारतवासी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत आज हर क्षेत्र में आधुनिक इकोसिस्टम बना रहा है, जो देश को हर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाएगा।स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।”
: मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है। 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई …हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं…इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है। 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई …हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर पीएम बोले- अब हम समुद्रमंथन भी करेंगे, तेल और गैस के भंडार को खोजेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश को विकसित बनाने के लिए हम अब समुद्र मंथन की ओर भी जा रहे हैं। हम हमारे समुद्र के भीतर के तेल और गैस के भंडार को खोजने की दिशा में मिशन मोड में काम करना चाहते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश को विकसित बनाने के लिए हम अब समुद्र मंथन की ओर भी जा रहे हैं। हम हमारे समुद्र के भीतर के तेल और गैस के भंडार को खोजने की दिशा में मिशन मोड में काम करना चाहते है: पीएम बोले- अब परमाणु हमले की धमकियों से डरने का दौर खत्म
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा देश कई सालों से आतंकवाद झेल रहा है, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। हमने साफ कर दिया है कि आतंकियों और उन्हें मदद देने वालों में कोई फर्क नहीं माना जाएगा। भारत ने तय कर लिया है कि अब परमाणु हमले की धमकियों से डरने का दौर खत्म हो गया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है…अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है। आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे…भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है…”
: पीएम मोदी बोले- लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलामी
आज 15 अगस्त का मेरे लिए एक विशेष महत्व है। लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को सलामी देने का गौरव प्राप्त हुआ है। हमारे साहसी और जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को ऐसी सज़ा दी है, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी।
: प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है…।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है…”
: पीएम मोदी बोले- किसान हित और राष्ट्रहित से समझौता हमें स्वीकार नहीं
पीएम मोदी ने कहा- हम दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। अब वक्त आ गया है कि भारत की नदियों का पानी पहले की तरह दुश्मनों के खेतों को न जाकर, हमारे अपने खेतों को सींचे। इतने वर्षों से मेरा किसान प्यासा रहा, जबकि उसका हक का पानी बाहर जाता रहा। यह एक ऐसा समझौता था, जिसने सात दशकों से हमारे किसानों को अकल्पनीय नुकसान पहुंचाया। हिंदुस्तान के हिस्से का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ भारत और भारत के किसानों का है। अब भारत किसी भी कीमत पर सिंधु समझौते को लेकर आगे नहीं बढ़ेगा। किसान हित और राष्ट्रहित में, यह समझौता हमें स्वीकार नहीं है: पीएम मोदी बोले- धमकियों को सहने नहीं वाले हैं
पीएम मोदी ने लाल किले पर कहा कि न्यूक्लियर की धमकियों को सहने नहीं वाले हैं, हम किसी भी तरह के ब्लैकमेल को नहीं सहेंगे। आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी, हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, जो समय वे निर्धारित करें, जो तौर-तरीके वो तय करें, जो लक्ष्य वो तय करें, अब हम उसी पर अमल करने वाले हैं।
: पीएम मोदी को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को लाल किले पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।: पीएम मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पर पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। थोड़ी देर में लाल किला पहुंचेंगे।
रक्षामंत्री ने फहराया राष्ट्रध्वज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा अटारी-वाघा सीमा पर भारी उत्साह
पंजाब के अमृतसर में स्थित अटारी-वाघा सीमा ्वतंत्रतादिवस2025 की पूर्व संध्या पर तिरंगे के रंगों में रंगी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, वाहनों की हुई जांच
स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।
पूर्व संध्या पर तिरंगे से रोशन हुआ इंडिया गेट
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक तथा संविधान सदन (पुराना संसद भवन) को तिरंगे के रंगों में रोशन किया गया।
किले के आसपास 11 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
राष्ट्रीय राजधानी को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किले में तब्दील कर दिया गया है। ऊंची इमारतों पर ‘स्नाइपर’ तैनात किये गए हैं, पूरे शहर में कैमरे लगाए गए हैं और मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल लाल किले के आसपास 11 हजार सुरक्षाकर्मियों और 3000 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
: विशेष अतिथि के रूप में 85 ग्राम सरपंच आमंत्रित
देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 ग्राम सरपंचों के ग्रामीण क्रांति में योगदान को देखते हुए उन्हें शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
