बड़सर। टॉप न्यूज़। राजकीय महाविद्यालय बड़सर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर आयोजन का दूसरा दिन था । इस महत्वपूर्ण शिविर आयोजन का शुभारंभ कल यानी 9 फरवरी 2022 को सफल रहा! आयोजन के आरंभ में 50 स्वयं ने प्रार्थना एवं प्रेड प्रशिक्षण किया! इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने एनएसएस नियमों के साथ अतिथि

महाविद्यालय प्राचार्य  अश्विनी कुमार शर्मा का स्वागत किया! अतिथि ने शिविर शुभारंभ के लिए इकाई को बधाई एवं सहयोग का आश्वासन दिया! एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनदीपकुमार  ने स्वयंसेवियों को बधाई एवं अतिथि  का भाषण के माध्यम से आभार किया! इकाई अध्यक्ष समृति शर्मा ने स्वयंसेवियों के बेहतरीन सहयोग के साथ पिछले पूरे वर्ष का कार्यक्रम ब्यौरा पटल पर रखा! सभी इकाई सदस्यों ने अनुशासन, सामूहिक कार्य निपुणता, भोजन बनाने, परेड, सहभागिता जैसे गुणों का प्रत्यक्ष अनुभव एवं भविष्य के लिए बनने वाले श्रेष्ठ व्यक्तित्व का अनुसरण किया! स्वयंसेवियों ने माननीय अतिथि वर को समृति चिन्ह में एनएसएस टोकन, गेस्ट ऑफ ऑनर, मोमेंटो एवं प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर गुलदस्ता प्रदान किया गया! महाविद्यालय में कल से स्वयंसेवियों को एक समय का भोजन एवं फल 15 फरवरी 2022 तक वितरित किए जाएंगे! स्वयंसेवियों कार्यक्षमता एवं योग्यता के द्वारा आज और कल कड़ी मेहनत से महाविद्यालय परिसर को सजाने का कार्य आरंभ किया इसी प्रकार यह प्रभावी गतिविधियों में आने वाले 5 दिन तक बरकरार रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here