विधानसभा उपाध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम जारी
चुराह विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान
6 सितंबर को टोणी मोड़ से शाही- छेत्री-नकरोड़ संपर्क सड़क का होगा शिलान्यास
चंबा 31 अगस्त
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज विधानसभा क्षेत्र चुराह की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से मिलेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे ।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे एक सितंबर को ग्राम पंचायत जसौरगढ़ और दयोला में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि डॉ हंसराज 2 सितंबर को ग्राम पंचायत सत्यास जबकि 3 सितंबर को ग्राम पंचायत देहरा और चांजू के प्रवास पर होंगे । इसी तरह 4 सितंबर को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत चरड़ा व बघेईगढ़ और टिक्करीगढ़ में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
5 सितंबर को डॉक्टर हंसराज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह तीसा स्थित कॉलोनी मोड में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व पार्टी के सभी मोर्चो /प्रकोष्ठों के साथ बैठक करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष 6 सितंबर को हिमगिरी में सुबह 11 बजे मुख्य सड़क टोणी मोड़ से शाही- छेत्री-नकरोड़ संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।