



मक्कड़ पंचायत में प्रधान पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
नीरज शर्मा के नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सैकड़ों लोग
बड़सर। मक्कड़ पंचायत के प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए 6 लोगों ने नामांकन पत्र भरे। पूर्व में प्रधान रहे राकेश कुमार की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु होने के बाद यह सीट खाली हुई है। राकेश शर्मा के भतीजे नीरज शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर उनके समर्थन में सैकड़ों लोग नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए पहुंचे थे। इतनी भीड़ के साथ नामांकन दाखिल कर नीरज के समर्थकों ने अपने हौसले दिखा दिए हैं। नीरज शर्मा के दादा बीडी शर्मा क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवी हैं तथा कई बार प्रधान रहे हैं। राकेश शर्मा समाज सेवा के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अग्रणी रहे हैं। पंचायत के प्रधान के अलावा बीडीसी उपाध्यक्ष भी रहे हैं। राकेश शर्मा की मृत्यु के कारण सीट खाली होने के बाद उनके चाहने वाले तथा समर्थकों द्वारा उनके भतीजे नीरज शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। मतदाताओं की भीड़ मौके पर पहुंची इसके अलावा पंचायत के वार्ड पंच तथा बीडीसी के सदस्य सुदर्शन शर्मा भी इस मौके पर उपस्थित हुए। नीरज शर्मा के अलावा पवन कुमार तरसेम राकेश कुमार विनोद कुमार तथा रूमेल नेवी पंचायत प्रधान के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नीरज शर्मा के साथ उमड़ा जनसैलाब नीरज की जीत के दावे को मुहर लगाता है। मतदान के लिए सभी प्रत्याशियों द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा। इस पंचायत में पूर्व में भी काफी रोचक मुकाबला हुआ था तथा राकेश शर्मा ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। इस बार भी राकेश शर्मा के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लोगों ने नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है नीरज शर्मा उच्च शिक्षा प्राप्त है। पेशे से इंजीनियर नीरज शर्मा का नामांकन हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं। काबिल गौर है कि नीरज शर्मा m-tech तक शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। उनकी जीत को लेकर उनके समर्थक पूरी तरह आश्वस्त है।






