1. ब्रेकिंग न्यूज़ टॉप न्यूज़। सतीश शर्मा।
      25 देशों के 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग जुड़े अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से
      अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 की वेबसाइट के पेज पर 1 लाख 96 हजार 184 लोगों ने किया लाईक और लोगों ने साइट पर 33 लाख 50 हजार 993 हीटस भी किए, फेसबुक पेज पर 94 हजार और इंस्टाग्राम पर महोत्सव को सोशल मीडिया पर देखने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख 72 हजार, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज होगा 2 दिसंबर से
      कुरुक्षेत्र 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के आगाज से पहले ही अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित 25 से ज्यादा देशों के 1 लाख 96 हजार 184 लोग सोशल मीडिया के जरिए महोत्सव के साथ जुड़ चुके है। इस महोत्सव की वेबसाइट के पेज पर 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है और साइट पर लोगों ने 33 लाख 50 हजार 993 लोगों ने हीटस भी किए है। अहम पहलू यह है कि प्रशासन द्वारा तैयार की गई अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की वेबसाइट के फेसबुक पेज पर 94 हजार और इंस्टाग्राम पर 78 हजार लोग जुड़ चुके है।
      उपायुक्त मुकुल कुमार ने वीरवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 का आयोजन 2 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 9 से 14 दिसंबर तक चलेंगे। इस महोत्सव के शुरू होने का विश्व के कोने-कोने में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसका आंकलन सहजता से प्रशासन द्वारा तैयार की गई वेबसाइट के आंकड़ों से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की वेबसाइट के पेज पर पिछले 7 दिनों में 1 लाख 96 हजार 184 लोगों ने लाइक किए है और अपने विचार भी व्यक्त किए है। इन लोगों ने साईट पर 33 लाख 50 हजार 993 बार हीटस भी किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो लोग देशों से भारत में नहीं आ सकते उन लोगों को महोत्सव के साथ जोड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की वेबसाइट को रोजाना अप टू डेट किया जा रहा है और महोत्सव से सम्बन्धित तमाम जानकरियां भी इस वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
      उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 2 दिसंबर से क्राफ्ट और सरस मेला, 9 दिसंबर से ब्रह्मसरोवर पर गीता पूजन से महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का आगाज होगा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भी शुभारंभ होगा, इसके बाद संत सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ, दीपोत्सव, 48 कोस के 75 तीर्थों पर कार्यक्रम, हरियाणा पवेलियन, आजादी के अमृत महोत्सव व राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, विश्व गुरु भारत प्रदर्शनी, 48 कोस के तीर्थों की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव के मुख्य आकर्षण रहेंगे। इन तमाम कार्यक्रमों के यादगार लम्हों को वैब साईट पर देखा जा सकेगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध भी किए गए है।
      बाक्स
      अमेरिका से भी 64 हजार 38 लोग जुड चुके है महोत्सव की वेबसाइट के साथ
      उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अमेरिका से 64 हजार 38 लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की साइट के पेज को लाइक किया और अमेरिका से ही 12 लाख 179 हीट किए गए। इसी तरह कनाडा से 7996 लाईक हुए और 1 लाख 49 हजार 776 हीट हुए, न्यूजीलैंड से 285 लाईक हुए और 5738 हीट किए गए, मोरक्को से 215 लाईक, 3997 हीट, ग्रेट ब्रिटेन से 174 लाईक व 2719 हीट, चाईना से 165 लाईक 3124 हीट, जापान से 133 लाईक, 2752 हीट, फिलिपिन्स से 132 लाईक व 2484 हीट, इंडोनेशिया से 99 लाईक 1814 हीट, जर्मनी से 93 लाईक 1359 हीट, आस्ट्रेलिया से 64 लाईक व 1129 हीट, रसियन फेडरेशन से 59 लाईक व 207 हीट, पाकिस्तान से 48 लाईक व 739 हीट, ग्रीस से 23 लाईक व 35 हीट, हांगकांग से 23 लाईक व 397 हीट, आयरलैंड से 19 लाईक व 442 हीट, कतर से 17 लाईक व 227 हीट, यूएई से 17 लाईक व 259 हीट, स्वीडन से 11 लाईक व 123 हीट, स्वीडर्जलैंड 10 लाईक व 132 हीट, फ्रांस से 10 लाईक व 141 हीट, सिंगापुर से 9 लाईक व 235 हीट और अन्य देशों से 168 लाईक व 939 हीट शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here