कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन : अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बड़सर के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य जी का घेराव किया । विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य जी को शौचालय की स्थिति से अवगत करवाया ।
कॉलेज के शौचालय की स्थिति बहुत ही निंदनीय है । जिसके कारण महाविद्यालय के विद्यार्थी शौचालय का पूर्ण उपयोग नहीं कर पाते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज के ग्राउंड की साफ सफाई की भी मांग रखी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बड़सर इकाई के कार्यकर्ता अंशुल ने कॉलेज प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है और इन्होंने कहा है कि यदि यह कार्रवाई नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद धरना प्रदर्शन करेगी ।