नीरज ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के फर्नीचर टेंडर पर उठाए सवाल
एक फर्म को लाभ पंहुचाने के लिए किया जा रहा कार्य
10 करोड का टैंडर चर्चा में मुख्यमंत्री से न्याय की मांग
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।टॉप न्यूज़ हिमाचल। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिला हमीरपुर मेडिकल कालेज में फर्नीचर टेंडर को लेकर नीरज ठाकुर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि करीब 10करोड रूपए का टेंडर लगाया गया है जिसमें हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टैंडर लगाकर एक फर्म को लाभ पंहुचाने के लिए जो शर्त लगाई गई है व सरासर ग़लत है। 50 प्रतिशत फर्नीचर नार्मल व 50 प्रतिशत ग्रीन गुआर्ड फर्नीचर की शर्त लगाई गई है जोकि विदेश में सप्लाई करने के लिए जरूरी है न की भारत में। पीएमओ की गाड़ी लाईन के अनुसार यह शर्त जरुरी नहीं है लेकिन एक फर्म को लाभ पंहुचाने के लिए शर्त को जोड़ा गया है अन्य शर्त को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए ताकि अन्य फर्म को भी टैंडर में भाग लेने का मौका मिल सके। नीरज ठाकुर ने बताया की इस बारे में चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश व चीफ मिनिस्टर आफिस को भी सूचित किया गया है। उन्होंने मांग की है की उनकी मांग पर गौर किया जाए व अन्य फर्म को भी टैंडर प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाए।
नीरज ठाकुर ने बताया की ग्रीन गुआर्ड बाय यूल मांगा है विभाग को इसके साथ आई ए क् यू सार्टिफिकेट और जीआरआईएचए को भी कंसीडर किया जाए क्योंकि तीनों समतुल्य है व तीनों का एक ही स्कोप है ग्रीन व सुसटेंबल फर्नीचर देना। विभाग को इन शर्तों को भी शामिल कर हेल्दी प्रतियोगिता को बढ़ावा देना चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।