ग्रामीण क्षेत्र झंडूता में स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ
कृष्णा अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान होगा साबित
महंत 1008 श्री श्री श्री राजेंद्र गिरी बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध ने किया शुभारंभ
झंडूता। टॉप न्यूज़ हिमाचल/ सतीश शर्मा विट्टू। उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी ने कृष्णा अस्पताल का शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में इस अस्पताल के खुलने से काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक सहित क्षेत्र के विभिन्न लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर धार्मिक संस्थान के महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी ने प्रबंधकों को इश्क क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बधाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की जगह निजी क्षेत्र आगे आकर अपनी भूमिका अदा कर रहा है इससे इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पंजाब केसरी के पत्रकार वेद शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। महंत ने प्रबंधकों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संस्था की सराहना की।