कार्तिकेय शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एचएएस में हासिल किया तीसरा स्थान
कार्तिकेय शर्मा के पिता गोपाल शर्मा बड़सर में रहे हैं एसडीएम वर्तमान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी है
कार्तिकेय की माता शिक्षा विभाग में रही है तैनात
शिमला। सतीश शर्मा विट्टू। प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हिमाचल प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अर्की के कार्तिकेय शर्मा ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर एचएएस रैंक प्राप्त किया है। उपमंडल बड़सर में कार्तिकेय शर्मा के पिता उपमंडल अधिकारी नागरिक रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार जब 1998 में बनी थी उस समय गोपाल शर्मा ने यहां अपनी सेवाएं दी थी। उनके बेटे की नियुक्ति पर अर्की के अलावा बड़सर में भी खुशी का माहौल है। सफलता के लिए कार्तिकेय शर्मा को कोटि-कोटि बधाई। कार्तिकेय शर्मा की माता शिक्षा विभाग में सेवारत रही हैं। गोपाल शर्मा को ईमानदार छवि के लिए पूरे प्रदेश भर में जाना जाता है। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए बेटे ने भी सफलता अर्जित कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। शानदार सफलता के लिए कार्तिकेय तथा उसके परिवार को बधाई।टॉप न्यूज़ की एच ए एस परीक्षा में पास युवाओं को खोजने के लिए प्रदेश के लोगों के बीच ले जाने के लिए हमारे प्रयास आप लोगों को कितने पसंद आए हम नहीं कह सकते आप अपनी राय दें। एचएएस परीक्षा में लड़कियों में प्रथम अंशु चंदेल ने भी शानदार सफलता प्राप्त की है। अंशु चंदेल साधारण परिवार से संबंध रखती है बिलासपुर जिला की अंशु के पिता होमगार्ड में तैनात हैं। धारण परिवार में जन्म लेकर सफलता की बुलंदियों को छू ना आसान नहीं होता। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अंशु चंदेल उदाहरण बनी है शानदार सफलता के लिए उसे भी बधाई।