भारत की हरनाज कौर संधू bani मिस यूनिवर्स 21 साल बाद मिला भारत को खिताब लारा दत्ता 2000 में बनी थी मिस यूनिवर्स
चंडीगढ़। सतीश शर्मा। भारतवर्ष की हरनाज कौर संधू के सिर सजा है मिस यूनिवर्स का खिताब। 3 मार्च 2000 को जन्मी संधू 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के लिए वापस लाई है 2000 में लारा दत्ता को यह खिताब मिला था। चंडीगढ़ में पली हरनाज कौर के पिता प्रीतम पाल संधू तथा माता रूबी संधू की बेटी ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। इजराइल में आयोजित कार्यक्रम में हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स चुना गया। उसकी उपलब्धियोंं को लेकर भारत गौरवान्वित अनुभव कर रहाा है। मिस यूनिवर्स बनकर उसनेेेेे भारत का नाम चमकाया है। शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ तथा चंडीगढ़ गर्ल कॉलेज से खरनाल कौर ने पढ़ाई की। हरनाज कौर ने साबित कर दिया है कि भारत की लड़कियां सौंदर्य तथा विलक्षण प्रतिभा की स्वामी है इसीलिए उसे मिस यूनिवर्स चुना गया है। उसका अनुभव विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बनने के साथ फिल्मों में भी काम करने का उसका अनुभव है। मिस यूनिवर्स का ताज उसके सर सजने के बाद विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।