*वायरल सच : बिक्रमठाकुर बोले डॉ राजन सुशांत कलाकार है, हो सकता है उन्होंने भेजे हों लोग…*
*शाहनहर के एसडीओ के साथ मंत्री के पीएसओ के की मारपीट का है मामला…*
देहरा। सतीश शर्मा।
फतेहपुर में उपचुनाव है, यहां एक वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। जिसमें उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर के पीएसओ द्वारा शाहनहर के एसडीओ से मारपीट की बात कही जा रही है। लेकिन इसमें अब नया मोड़ सामने आया है। अब इस मामले में उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर सामने आए हैं। उन्होंने फतेहपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डॉ राजन सुशांत को इस षड्यंत्र का रचनाकार बताया। बिक्रमठाकुर ने कहा कि मेरा पीएसओ बीती रात मेरे घर पर मेरे साथ सोया हुआ था। यह षड्यंत्र डॉ राजन सुशांत व उनके बेटे द्वारा रचा गया हो सकता है। वीडियो में डॉ राजन सुशांत व उनका बेटा भी है लेकिन उसमें कहीं भी न तो बीजेपी का कोई कार्यकर्ता न ही पीएसओ है। यह केवल चुनावों में ओझे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बिक्रमठाकुर ने कहा कि डॉ राजन सुशांत कुछ भी कर लें जीत केवल बीजेपी के प्रत्याशी बलदेव ठाकुर की ही होगी।
उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्म का विषय है की चुनावी दौर में व्यक्ति किस तरफ और कितना गिर सकता है उससे मैं बहुत ज्यादा आहत हूँ। उन्होंने नकारते हुए कहा कि यह कहा जा रहा है कि मेरे पीएसओ ने शराब पीकर रेस्ट हाउस में पिटाई की यह सरासर गलत है। बिक्रमठाकुर ने कहा कि मेरा पीएसओ बीती रात मेरे साथ मेरे घर पर कमरे में सोया हुआ था। रेस्ट हाउस में कोई भी नहीं था, यह केवल बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। वीडियो और ऑडियो को जानबूझकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो और ऑडियो में न तो मेरा पीएसओ बोल रहा है। न ही पीएसओ वहां रेस्ट हाउस में मौजूद था। डॉ राजन सुशांत केवल इसका पोलिटिकल फायदा लेने के लिए यह काम कर रहे हैं, यह बेहद दुखद घटना है। मुझे जो जानकारी मिली है जिसमें वो कर्मचारी जिसने शराब पी रखी थी और बोला भी नहीं जा रहा था। उसने जो वीडियो वायरल की उसको अगर ध्यान से देखें तो उससे पता चलता है कि जो अधिकारी बोल रहा है उसने शराब पी रखी है और उसको कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्होंने डॉ राजन सुशांत को कहा कि राजनीति करिए लेकिन राजनीति का स्तर इतना न गिराइए जिसके कारण आपको अपने आप से शर्म आनी चाहिए। उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर ने कहा कि आज सुबह उस अधिकारी ने मेरे पीएसओ को फोन किया है। जिसमें उसने मेरे पीएसओ से माफी मांगी है। बिक्रमठाकुर ने कहा कि हमारे पास एक रिकॉर्डिंग भी है जिसमें उस अधिकारी ने माना है कि आपका नाम मेरे से गलती से लिया गया है और पीएसओ का नाम मेरे से ऐसे ही बोला गया है। उस अधिकारी ने पुलिस में भी यही बयान दिया है। बिक्रमठाकुर ने कहा कि डॉ राजन सुशांत व उनका बेटा इस प्रकार की घिनोनी हरकतें न करें। बिक्रमठाकुर ने कहा कि लोग इसका जबाव देंगे। आने वाले दिनों में चुनाव हैं भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने से अब कोई रोक नहीं सकता है। यह केवल षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बारे में बोला जा रहा है वह पता नहीं किस पार्टी से थे। हो सकता है वह लोग डॉ राजन सुशांत ने भेजे थे। बिक्रमठाकुर ने कहा कि मैं बहुत परेशान हूं कि किसी व्यक्ति का नाम नहीं और कुछ भी नहीं है, केवल पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जोकि एक शर्मनाक घटना है।
बिक्रमठाकुर, उद्योग एवं परिवहन मंत्री