जो प्रशासन नहीं करवा पाया इंजीनियर विनोद ठाकुर ने किया
Mandi की तर्ज पर
पर्यटकों को आकर्षित करने का बेहतर तरीका सेल्फी प्वाइंट लंबे समय से की जा रही थी सेल्फी प्वाइंट बनाने की मांग
बड़सर। सतीश शर्मा।कहते हैं जिस संगत में व्यक्ति रहता है उसी की रंगत चढ़ ही जाती है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए Mandi बाजार में इंदिरा मार्केट के साथ आई लव Mandi का बोर्ड जब लगाया गया था तो हमने इसी तर्ज पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में I Love Barsar selfie point बनाने की जिला प्रशासन से भी मांग की थी जिला प्रशासन ने हामी भरी थी। उसके उपरांत जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक समाजसेवी द्वारा हीरा नगर में जिलाधीश आवास के समीप गार्डन के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर द्वारा जिले की सीमा पर बड़सर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है इसके स्थापित होने के बाद वहां सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइने लग रही है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्यार को दर्शाता यह सेल्फी प्वाइंट क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता vinod thakur प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। एनएच 503a पर सड़क के किनारे हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां से गुजरते हैं। सेल्फी प्वाइंट बनने से vinod thakur ने क्षेत्र के प्रति प्यार को दर्शाया है। समाजसेवी Vinod Thakur को इस पुनीत कार्य के लिए कोटि-कोटि बधाई।