ाकांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर बैठक आयोजित
shimla। टॉप न्यूज़। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी दीपा दास मुंशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 190000 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि डिजिटल तरीके से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। इस साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी में काफी उत्साह व्याप्त है उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत के बाद कांगे्रस के हौसले काफी बुलंद है खासकर Mandi संसदीय सीट पर जीत को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित है। प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी उपस्थित थे। हिमाचल प्रदेश संगठनात्मक चुनावों की रिटर्निंग ऑफिसर दीपा दास मुंशी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के उनके दौरे होते रहेंगे। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से भी अपील की कि वह सच को उजागर करें उन्होंने कहा की राइट टू इनफार्मेशन के तहत पत्रकार अपनी बातें रखते हैं लेकिन कई बार गलतियां भी हो जाती है उन्होंने कहा कि सत्य को उजागर करने में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।d
Home टॉप न्यूज़ स्पैशल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर himachal चुनाव...