आज चकमोह गांव में आग के कारण जले हुए तीन मकानो के मकान मालिकों ठाकुर दास जी जो बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं एवं राजकुमार जी और ज्ञानचंद जी को सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाई गई जिसमें प्रत्येक परिवार को 7. 7 कंबल और प्रेशर कुकर एवं अन्य रसोई के बर्तन उपलब्ध करवाए गए इस मौके पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर प्रांत के कोष टोली प्रमुख विजय जी विभाग के अध्यक्ष अशोक जी सनातन सेवा समिति अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ संस्कृति संरक्षक हिमाचल प्रदेश वीरेंद्र शर्मा देवराज लखनपाल हेमराज जी उपस्थित रहे सेवा भारती के द्वारा समाज के लिए कई प्रकार के कार्य जैसे आईजी एम सी शिमला में विस्तर सुविधा एवं रोगी सहायता केंद्र व टांडा मेडिकल कॉलेज में सुबह चाय व रस्क और विस्तर सुविधा, एम्स अस्पताल बिलासपुर में चाय और रस्क व विस्तर सुविधा आदि मरीजों व उनके तीमारदारों को दिया जा रहा है साथ में एंबुलेंस सुविधा और कुल्लू मनाली मंडी और डगशाई में छात्रावास हैं जिनमें अति निर्धन परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सेवा भारती उठा रही है हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर आपदा में सेवा भारती द्वारा लगभग एक करोड रुपए के समान द्वारा सहायता आपदा प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाई गई, यह जानकारी सनातन सेवा समिति बड़सर के अध्यक्ष वीरेंदर शर्मा द्वारा उपलब्ध करवाई गई समाज की सज्जन शक्ति से आग्रह है कि वह भी सेवा भारती के साथ जुड़कर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करें सेवा भारती को दिया गया दान आयकर धारा 80 G के अंतर्गत करमुक्त है। भारत माता की जय