हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के लिए वोट मांगते राजेश धर्मानी, अजय, शहंशाह

हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए प्रभारी तकनीकी शिक्षा व आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने हमीरपुर शहर में जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया की हमीरपुर जिला के सपूत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में मतदान करें । राजेश धर्मानी में हमीरपुर शहर में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से यह भी अपील की कि वह प्रदेश की राजनीति से धनबल को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धनबल के बलबूते अपनी राजनीति साधना चाहते हैं वह प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलना चाहते हैं। उनके इस प्रयास को मुख्यमंत्री ने असफल कर दिया है अब निकट भविष्य में इस प्रकार के षड्यंत्र न रचे जा सके इसके लिए ऐसे लोगों की स्थाई विदाई जरूरी है यह तभी संभव है जब कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को हम विजय बना कर विधानसभा भेजेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मंडी समिति हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष देवी दास शहंशाह नगर परिषद के सदस्य राकेश वर्मा व सुनील ठाकुर,रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनोज शर्मा ,पूर्व पार्षद अश्वनी शर्मा पूर्व , युवा काग्रेस नेता चंदन राणा एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष शशि शर्मा, राजेश आनंद,अनूप कुमार,रमेश लॉर्ड ब सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here