हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों के लिए मसीहा बनकर आगे आए पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा
ओल्ड पेंशन व नौकरी की तलाश में भटक रहे प्रदेश के बेरोगारों का मामला
बड़सर। हमीरपुर जिला के सबसे पढ़ें लिखे विधानसभा क्षेत्र के दो बार विधायक रहे मनजीत सिंह डोगरा ने प्रदेश के कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन के मुद्दे को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है पूर्व विधायकों में हिमाचल प्रदेश के पहले ऐसे विधायक हैं जो ओल्ड पेंशन के मामले को लेकर कर्मचारियों के साथ खड़े हैं उन्होंने हिमाचल सरकार से कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की मांग की है उन्होंने कर्मचारियों के हितों की बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से हिमाचल प्रदेश के लगभग 10लाख लोग परेशान है। उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की मार से युवा परेशान है। इस वजह से सामाजिक ताने-बाने पर भी असर पड़ रहा है। 30 अथवा इससे भी अधिक आयु तक जब युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो वह परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार इसका हल नहीं कर पा रही है। हिमाचल प्रदेश में अगर नीति बनाकर कार्य किए जाए तो रोजगार की अपार संभावनाएं विद्यमान है पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टर मीट करवाई गई परंतु कितनी इन्वेस्टमेंट हुई। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा। हिमाचल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी नारेबाजी करते हुए शिमला पहुंचे दो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने उन्हें मिलने के लिए जहमत नहीं उठाई। कर्मचारियों पर पानी की बौछार की गई। कर्मचारियों पर पुलिस बल का भी प्रयोग किया गया कई कर्मचारियों को धक्के मारकर हटाया गया जो सरेआम गलत है। उन्होंने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की मांग की है तथा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नीति बनाकर आगे बढ़ने की बात की है।

[avatar /]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here