पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने राज्यसभा सांसद सिकंदर के सामने रखी बड़सर की लोगों की मांग
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।राजनीति अपनी जगह लेकिन अपने लोगों का दर्द हमेशा राजनीतिक पार्टियों से ऊंचा होता है इस बात को साबित किया है पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने कांग्रेस पार्टी के दो बार विधायक रहे मनजीत सिंह डोगरा जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेश के प्रदेश महासचिव हैं जब राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार बडसर विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे तो मनजीत सिंह डोगरा ने उनसे जनता की मांगों को पूरा करने के लिए उनका स्वागत भी किया तथा क्षेत्र की मांगों को राज्यसभा सांसद के सम्मुख भी रखा। प्रेम कुमार धूमल जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अंबेडकर भवन बनाने का जो अभियान शुरू किया उसके तहत बड़सर के लिए भी धन उपलब्ध करवाया गया लेकिन उस धन में अंबेडकर भवन को छत नसीब नहीं हुआ तथा भगवान राम को जो बनवास हुआ था उतना समय बीतने के बाद भी अंबेडकर भवन को छत नसीब नहीं हुई है। मनजीत सिंह डोगरा ने राज्यसभा सांसद से 1000000 रुपए की राशि जारी करने की मांग को दोहराया है। इसके अलावा क्षेत्र में बनने वाले केंद्रीय विद्यालय को लेकर भी मनजीत सिंह डोगरा ने सांसद से केंद्र में केंद्रीय विद्यालय की बात रखने की अपील की है। राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा को आश्वासन दिलाया है कि जो भी मांगे उन्होंने रखी हैं क्षेत्र की उन मांगों को पूरा करवाया जाएगा तथा आने वाले समय में और जो भी सहयोग होगा उसे पूरा किया जाएगा। मनजीत सिंह डोगरा तथा सिकंदर की मुलाकात लोकसभा चुनावों से पूर्व भाईचारे का संदेश भी देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here