मुख्यमंत्री के दौरे में नादौन नहीं पहुंचे विधायक, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल तथा सुरेश कुमार। आजाद आशीष शर्मा ने ही लगाई हाजरी। विधायकों का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल न होना प्रदेश भर में चर्चा में। दौरे में भी दबी जुबान चर्चा करते रहे लोग। राणा को भी नहीं मिला पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराने का ईनाम
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आज तक नहीं मिला केविनेट में स्थान। विधायक इंद्रदत लखनपाल के चाहने वालों को उम्मीद इंद्र दत्त लखन पाल को मिलेगा बड़ा पद लेकिन आधा साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिला इनाम। हमीरपुर जिला में सबसे अधिक मतों से जीते हैं लखनपाल। लगातार तीन चुनाव जीतकर बनाई हैट्रिक। प्रेम कुमार धूमल के हनुमान को दो बार चुनाव में हरा चुके हैं लखनपाल। इस बार पूर्व विधायक बलदेव शर्मा की धर्मपत्नी को भी 13 हजार से अधिक मतों से हराया है। माया शर्मा के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तत्कालिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आए थे वोट मांगने। उसके बावजूद इंद्र दत्त लखन पाल ने हराया था। लेकिन इंद्रपाल को बड़ा पद न मिलने से समर्थकों में है मायूसी। भोरंज में लंबे समय 32साल बाद जीती है कांग्रेस। वीरभद्र सिंह के जब भी दौरे होते थे तो जिले के अलावा आसपास के जिलों तथा प्रदेशभर से पहुंचते थे कई विधायक तथा मंत्री। जिले के विधायक दूरी कभी नहीं बनाते थे। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा उनके हर दौरे में उंगली से ही साथ चल पड़ते थे। जब वीरभद्र सिंह दौरों पर आते थे लोगों में कार्यकर्ताओं में खुशी होती थी। आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आ रहे कार्यकर्ता तो दूर विधायक तक लोगों को नजर नहीं आ रहे। कुटलैहड़ से सिर्फ विवेक विकू ही पंहुचे थे। बड़सर, सुजानपुर,भोरंज के विधायक नजर नहीं आए।

#cmsukhvindersinghsukhu
#JPNadda
#pkdumal
#AnuragThakur
#JairamThakur
#RahulGandhi
#prinkiyagandhi
#soniagandhi
#bupeshbhagal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here