प्रदेश पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल बणी के मॉडल विज्ञान उदय प्रतियोगिता में चर्चा में
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सराहा
प्रयास
विद्यालय की छात्रा इंदु डोगरा को मिला ईनाम
सिटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन तथा सिटी विश्वविद्यालय के सौजन्य से जीत करवाई गई प्रतियोगिता।
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गारली में आयोजित विज्ञान उदय प्रतियोगिता जिसका आयोजन सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन तथा सीटी विश्वविद्यालय पंजाब लुधियाना के सौजन्य से किया गया जिसमें उपमंडल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भले ही अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने अपने जौहर दिखाए हैं। लेकिन प्रदेश पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल ऑफ साइंसेज बणी के बच्चों के मॉडल लोगों ने काफी सराहे। स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाकर प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं। वेस्ट टू वेल्थ प्रोजेक्ट को लोगों ने काफी सराहा जिसमें उन्होंने स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर वाह-वाह प्राप्त की है। जंगलों में गर्मी के मौसम में चील के पेड़ों से जो पत्तियां गिरती है वह जंगलों में आग लगने का कारण बनती है। जंगलों को आग से बचाने के लिए इस प्रोजेक्ट की भी सराहना की गई है देशभर में काफी सराहना की गई है। मुख्य अतिथि इंद्रदत लखन पाल ने भी इस प्रोजेक्ट को काफी सराहा है। उन्होंने कहा कि इस बार स्कूल के प्रबंधक एक उद्योग भी लगा रहे हैं। लेटिना घास तथा लंब जो उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे हैं उन पर भी प्रोजेक्ट बनाकर इस विद्यालय के बच्चों ने काफी सराहना प्राप्त की है। शानदार रिसर्च के लिए विद्यालय के बच्चों को कोटि-कोटि बधाई।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें आयोजकों की ओर से 5100,3100,2100 के ईनाम 10 विजेता स्कूलों को दिए गए।