प्रदेश के स्कूलों में सीबीएसई का सिलेबस शुरू करने की हिमाचल सरकार की शानदार पहल
अगले साल से प्रदेश के साथ हमीरपुर जिला के कई स्कूलों में सीबीएसई की शिक्षा होगी शुरू
मुख्यमंत्री का सराहनीय फैसला परंतु कांग्रेस पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता इस पर भी खामोश
विपक्ष भी इस मामले में चुप्पी साध रखा है
प्रदेश का पब्लिक रिलेशन विभाग भी सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचने में नहीं हो रहा सफल
मुख्यमंत्री के जिले में मीडिया तंत्र के साथ नहीं सही तालमेल
बड़सर में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के डेढ़ सौ लोगों को विभिन्न पदों पर किया मनोनीत परंतु एक दो को छोड़कर कोई भी बोलने को नहीं तैयार
मुख्यमंत्री ने जितने लोगों को एडजस्ट किया आज तक कभी इतने लोगों को हमीरपुर जिला में नहीं मिली नियुक्तियां
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की सरकार लोगों के हित के लिए बड़े फैसले ले रही है परंतु कांग्रेस के नेता हैं कि बोलने तक को तैयार नहीं है। पब्लिक रिलेशन विभाग तथा मुख्यमंत्री का मीडिया तंत्र देख रहे कर्मचारियों को भी सरकार के सराहनीय फसलों पर भी बोलने के लिए मीडिया को लंबा इंतजार करना पड़ता है । कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी बाजी के कारण मुख्यमंत्री के सराहनीय फैसलों पर भी कांग्रेस गूंगी बनी रहती है। प्रदेश में सीबीएसई की पढ़ाई करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने 200 से अधिक स्कूल शुरू करने का जो निर्णय लिया है हिमाचल के गरीब बच्चों के लिए लाभदायक होगा। हमीरपुर जिला में कई स्कूलों में सीबीएसई की पढ़ाई अगले साल से शुरू की जाएगी। इससे निजी क्षेत्र के स्कूलों को भी टक्कर मिलेगी। अभिभावकों को निजी स्कूलों में बसों में बच्चों को ले जाने के लिए मोटी रकम हर महीने अदा करनी पड़ती है। एडमिशन फीस के नाम पर बसों के किराए के नाम पर तथा स्कूल की कॉपियां किताबें स्टेशनरी जूते ड्रेस बेचने का धंधा भी निजी स्कूल करते हैं जबकि सरकारी स्कूलों में किताबें तथा ड्रेस भी फ्री मिलती है। हिमाचल सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए 200 से अधिक सरकारी स्कूलों में सीबीएसई की पढ़ाई अगले साल से शुरू करने जा रही है जिनमें हमीरपुर जिला में हमीरपुर जिला मुख्यालय के अलावा सुजानपुर नादान बाड़ा। बड़सर उपमंडल के बड़सर,बिगड़ी तथा भोटा में भी सीबीएसई के स्कूल शुरू किया जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के बच्चों को काफी राहत मिलेगी तथा सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बणी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी सीबीएसई की कक्षाएं शुरू करने के लिए आसपास की पंचायत के लोग मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं की बनी स्कूल में भी सीबीएसई की कक्षाएं शुरू की जाए ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को भी सीबीएसई की पढ़ाई करने का मौका मिले।