बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

कुल्लू। गुरदास जोशी की स्पेशल रिपोर्ट

आज दिनांक 3-01-2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में 15 साल से 18 साल के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई । इसमें 140 विद्यार्थियों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें डॉ रवि मलिक ,स्टाफ नर्स मोनिका शर्मा ,मीना एवं ममता आशा वर्कर ने बच्चों को कोविंन लगवाई। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रतन गुप्ता ने विद्यार्थियों को वैक्सीन बारे जागरूक किया। डॉ रवि मलिक ने बताया कि वैक्सीनेशन 15 से 18 आयु वर्ग के हर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश निर्देशानुसार किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में स्कूल के बच्चों को जो 15 से 18 साल के आयु वर्ग के हैं वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस कार्यक्रम का आगाज किया गया। उन्होंनेबताया कि हिमाचल प्रदेश में बच्चों को वैक्सीनेशन करवाए जाने के लिए अभियान चलाया गया है प्रदेश के अध्यापकों बच्चों एवं अभिभावकों से उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेशन करवाने के लिए देश में प्रथम आकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए सभी लोगों से आव्हान किया है कि इस कार्यक्रम को भी सफलता पूर्ण संचालन के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है बच्चों को स्कूलों में वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग में तैनात अध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। हमीरपुर जिला के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को वैक्सीनेशन करवाई गई। बड़सर के प्रधानाचार्य davinder ने बताया कि 4 जनवरी को उनके स्कूल में वैक्सीनेशन का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए school भेजने की अपील की है। टॉप न्यूज़ प्रदेश के अभिभावकों से अपील करता है कि सभी बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने में आगे आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here