ब्रेकिंग न्यूज
बड़सर उत्सव विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम
खेलों बड़सर खेलों हिमाचल प्रतियोगिता का अयोजन
मेडिकल चेकअप
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में वालीबाल प्रतियोगिता का अयोजन 25 से 27 अक्टूबर को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सोहारी में किया जा रहा है जिसमें हजारों रुपए के पुरस्कार विजेता टीमों को दिए जाएंगे। खेलों का आयोजन कांग्रेस पार्टी द्वारा करवाया जा रहा है। इस मौके पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाने जा रही है। इस मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल स्वयं भी 68बार खून दान कर चुके हैं। समाज सेवा के कार्यों में भी वह बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं कोरोना महामारी के समय उन्होंने जो समाज सेवा के कार्य किया उसके लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने भी उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। हिमाचल प्रदेश में उन्होंने समाज सेवा के लिए लोक कल्याण समिति का भी गठन किया है जो समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है जिसके वह संयोजक हैं तथा कई सदस्य संस्था से जुड़े हैं। संस्था समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। उनके जन्मदिन को धूमधाम से बनाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी मनोज कुमार उर्फ मन्नु डोगरा ने दी