टॉप न्यूज मीडिया एक्सक्लूसिव स्वास्थ्य विभाग जिला हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र बड़सर की हकीकत
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का कारनामा
136 पदों में से 85 पद स्वास्थ्य विभाग में खाली
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 100 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को मिलेगी सुविधा
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में है मुख्यमंत्री का गृह जिला है हमीरपुर इसी जिला के विधानसभा क्षेत्र बड़सर कि हमने स्वास्थ्य विभाग की पड़ताल की उसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आएहैं। स्वास्थ्य विभाग में ब्लॉक में 136 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 85 पद खाली पड़े हुए हैं विभाग की कोताही लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ है। हमीरपुर जिला के इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अलावा ऊनाजिला के सोलह सिंगी धार तथा शाहतलाई एरिया के मरीज इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं लेकिन 100 बिस्तर का अस्पताल बनने का सपना अभी अधूरा है सरकार प्रयास करें तो सपने को पंख लगा सकते हैं। टॉप न्यूज मीडिया की पड़ताल में जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं मेडिकल ऑफिसर की 23 पोस्ट स्वीकृत हैं जिनमें से 14 भरी हैं तथा नौ पद खाती है मेल हेल्थ सुपरवाइजर की 9 स्वीकृत पदों से 6 खाली हैं फीमेल सुपरवाइजर की बात करें तो इसी क्रम में 9 पद स्वीकृत हैं तथा साथ खाली हैं मेल हेल्थ वर्कर 30 पद स्वीकृत हैं उनमें से 24 पद खाली हैं फीमेल हेल्थ वर्कर की बात करें तो 30 पदों में से 12 पद खाली है एम ग्रेट के सात स्वीकृत पदहैं जिनमें से एक खाली है। विशेषज्ञ के तीन पदों में से दो पद खाली हैं ओटीए का एक पद है वह खाली पड़ा है। रेडियोग्राफर का भी एक ही पद स्वीकृत है तथा खाली पड़ा है। ट्रेड दाई के आठ पद स्वीकृत हैं जिनमें से साथ खाली हैं ड्राइवर के तीन पद खाली हैं डेंटल मैकेनिक के दो पद हैं जिनमें से एक खाली है। चतुर्थ श्रेणी के 16 पद स्वीकृत हैं जिनमें से आठ खाली हैं सफाई कर्मचारी के चार पद स्वीकृत हैं उनमें से तीन पद खाली पड़े हुए हैं।
हेल्थ एजुकेटर की बात की जाए तो मुख्यमंत्री के जिला में इस विधानसभा क्षेत्र में हेल्थ एजुकेटर का आज तक पद ही स्वीकृत नहीं किया गया है जिस वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिले के एक विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर हमने प्रदेश की जनता के सामने रखी है पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल है स्वास्थ्य विभाग को इसका कड़ा संज्ञान लेना चाहिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत का अवलोकन करना चाहिए तथा लोगों की स्वास्थ्य के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने पर ध्यान देना चाहिए। 100 बिस्तर का अस्पताल बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
हंगामा खड़ा करना मेरी आदत नहीं लोगों को सच्चाई तो पता होनी चाहिए।
जनहित में जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here