उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 7 महीने बाद लंगर सेवा शुरू
बड़सर।उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 3 दिसंबर से लंगर सेवा श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगी 21 अप्रैल 2021 को यह सेवा कोविड-19 के चलते बंद कर दी गई थी न्यास प्रशासन द्वारा सवा 7 महीने बाद इस सेवा को शुरू करवाया जा रहा है। जिन श्रद्धालुओं को वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है उसके लिए भी मंदिर परिसर में दो काउंटर लगाए गए हैं जिनमें श्रद्धालु इस सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशीपाल शर्मा ने बताया कि पूर्व की तरह कोविड-19 पालन करते हुए लंगर को शुरू करवाया जा रहा है।