टॉप न्यूज की विशेष रिपोर्ट
फेंन बलदेब दे 🙏
फोटो व खबर की जानकारी
फिर से वापस आएंगे बलदेव
सोशल मीडिया में चर्चा
50 साल की सेवा का इनाम चाय से जिस प्रकार मक्खी को निकाला जाता इस प्रकार बलदेव शर्मा को भी अलग कर दिया गया बड़सर में भाजपा के कार्यक्रम से दूर रहने पर बड़े सवाल
बलदेब बिन सब सुना है जननायक है जनता के साथ है
बलदेब जरूरी है आम जनता के लिए जरूरी है ।
जनता मांग रही अपना जनसेवक
तीन बार विधायक रहे बलदेव शर्मा हमीरपुर जिला से संबंध रखते हैं। 1998 से लेकर 2022 तक लगातार भारतीय जनता पार्टी ने पांच बार बलदेव शर्मा को टिकट दिया तथा एक बार उनकी धर्मपत्नी माया शर्मा को टिकट दिया। 1975 से भारतीय मजदूर संघ से जुड़े बलदेव शर्मा भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे हैं प्रेम कुमार धूमल जब मुख्यमंत्री बने थे उससे पहले ज्वालामुखी में बलदेव शर्मा खुलकर प्रेम कुमार धूमल के समर्थन में आगे आए थे परंतु अपनी पूरी जवानी भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित करने वाले बलदेव शर्मा का जब बुढ़ापा शुरू हुआ वह सीनियर सिटीजन बने उन्हें पार्टी से इस प्रकार साइड लाइन किया गया जैसे घी से मक्खी को निकाला जाता है। जिस कांग्रेस पार्टी के साथ बलदेव शर्मा ने अपने परिवार की तरफ से छह बार चुनाव लड़ा उस पार्टी से उनके धुरंधर विरोधी इंद्रदत्त लखनपाल विधायक बड़सर को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर भाजपा में शामिल कर लिया तथा वह पार्टी से विधायक भी चुने गए। आज बलदेव शर्मा तथा उनके अधिकतर समर्थक भारतीय जनता पार्टी में खुडे लाइन लगा दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों से बलदेव शर्मा को बुलाया तक नहीं जाता तथा संगठन में भी बलदेव शर्मा के समर्थकों को चाय में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया है। बलदेव शर्मा से जब टॉप न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म की टीम में बात की तो बलदेव शर्मा ने कहा कि उनका जीना पार्टी के लिए है पार्टी ने जो भी फैसला लिया है पार्टी के फैसले का वह सम्मान करते हैं। उन्होंने इतना जरूर कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत 2012 में हराया गया चुनाव से पूर्व उन पर जो आरोप जातिगत आधार पर वह सरासर गलत थे तथा इस लड़ाई को उन्होंने कोर्ट में भी लड़ा है। कोर्ट के फैसले पर उन्हें भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा। बड़सर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से बलदेव शर्मा को दूर ही रखा जाता है इस दूरी का कारण उनके समर्थकों को समझ नहीं आता लेकिन आज भी लोग चट्टान की तरह जो उनके साथ हैं वैसे ही खड़े हैं।
ModiNama
Narendra Modi
@highlight







