1. अभियोग सँख्या 48/21 दिनाँक 14.05.2021 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सद0 थाना बड़सर |
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव घाटा डाकघर नारा तह0 बड़सर जिला हमीरपुर के शिकायत पत्र पर पंजीकृत थाना हुआ है । दिनाँक 14 मई 2021 को दोपहर 03-00 बजे शिकायतकर्ता अपने घर से सड़क की तरफ आ रहा था तो इसके गाँव का एक ब्यक्ति व उसका छोटा भाई सड़क पर फैंकी हुई मिट्टी के बारे में गाली गलोच कर रहे थे, शिकायतकर्ता के पूछने पर इन्होंने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकियाँ दी । इस मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।