विवाह में बैंड बाजे, बरात पर रोक घर में ही आयोजित होगी शादी
26 तक कोरोना कर्फ्यू लागू
सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे हार्डवेयर की दुकान
अंतिम संस्कार के लिए वन निगम उपलब्ध करवाएगा लकड़ी
शिमला।हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए।इस मौके पर कोरोना करके को 26 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। विवाह को आगे करने अथवा डालने की अपील की गई । अगर यह संभव ना हो तो बिना बैंड बिना बरात 20 लोगों की उपस्थिति में घर पर ही शादी आयोजित की जाएगी। सरकार द्वारा पूर्व में 20 लोगों के साथ है शादी की परमिशन दी गई थी लेकिन कई लोगों ने इसका जमकर दुरुपयोग किया उसका नतीजा है कि अब सरकार को कड़ा फैसला लेना पड़ा। अंतिम संस्कार के लिए वन निगम द्वारा लकड़ी उपलब्ध कराने का भी निर्णय कैबिनेट में किया गया। कामगारों को दिक्कत न आए इसलिए हार्डवेयर की दुकान में 2 दिन खोलने का निर्णय किया गया। इसके अलावा कैबिनेट में कई अन्य फैसले भी किए गए। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना की मौतों के मामलों को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here