संपादकीय सतीश शर्मा की कलम से
हम किस संवेदनहीन समाज में रह रहे हैं
मृतक की अंतिम यात्रा की रस्मे निभाने से भी दूर हो रहे लोग
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले को अग्रणी जिलों में गिना जाता है शिक्षा के क्षेत्र में केरल के बाद हमारा पहला स्थान आता है लेकिन हमीरपुर जिला के अंतर्गत बड़सर उपमंडल के समीपवर्ती पंचायत के गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद दुखद समाचार ने संपादकीय प्रेरित किया। एक परिवार अपना आशियाना बना कर इस पंचायत में रह रहा है उसके परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जब परिवार में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तथा अंत्येष्टि के लिए प्रबंध करने के लिए कोई आगे नहीं आता इसकी सूचना जब मृतक का बेटा विधायक इंद्र दत्त लखन पाल के सदस्य manu को देता है उसके बाद विधायक के बेटे तथा manu मृतक के घर पहुंचते हैं विधायक को भी इसकी सूचना दी जाती है। विधायक आईडी लखनपाल मौके पर पहुंचते हैं उसके बाद प्रशासनिक अमला भी हरकत में आता है एसडीएम प्रदीप कुमार को सूचना मिलती है ।
चिंतपूर्णी क्षेत्र की एक महिला अपने पति का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में लेकर जाती है उसके पति की मृत्यु हो जाती है। उस महिला के परिवार से कोई भी व्यक्ति उसके पति का अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आता है उसके बाद एक समाजसेवी जो अपना नाम नौकर बताता है आगे आता है तथा उस महिला के पति का अंतिम संस्कार करवाया जाता है महिला श्मशान घाट में बिलख बिलख कर रोती है लेकिन उसको चुप कराने वाला कोई नहीं था। इसी कड़ी में एक अन्य पंचायत जब गरीब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी अंतिम यात्रा के लिए भी पंचायत प्रधान के पति उसके दोस्त तथा अन्य लोग आकर उसका अंतिम संस्कार करते हैं। इस महामारी में स्थिति इतनी विकट हो गई है कि एक परिवार के बेटे की मृत्य होती है परिवार कोरोना पॉजिटिव की पार्थिक देह को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाना चाहता जिला मुख्यालय पर अंतिम संस्कार करना चाहता है परंतु जब अंतिम संस्कार वहां नहीं किया जाता उसके बाद परिवार के लोग लाश को शमशान घाट पहुंचाते है।
इस महामारी के समय प्रासंगिक होगा अगर इस पुनीत कार्य के लिए समाज सेवा करने वाले सेवक आगे आते हैं हम इस अभियान में अपना सहयोग करने को पूरी तरह तैयार है अंतिम संस्कार के लिए कहीं भी दिक्कत आती है तो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। मानवीय संवेदना भावनाओं को जिंदा रखना होगा तथा बेहतर समाज के निर्माण के लिए सबको मिलकर आगे आना होगा। हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज हमने दिन का शेड्यूल देखा तो बहुत ही मेहनत युक्त हमें प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को आगे आना होगा ताकि बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।
जय हिंद भारत माता की जय वंदे मातरम मातरम मातरम
संपादक top news himachal
सतीश शर्मा