जम्मू के किश्तवाड़ में सबसे अधिक मतदान
भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल से टॉप न्यूज मीडिया की एक्सक्लूसिव बातचीत
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल जम्मू के किश्तवाड़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान से वापस लौट आए हैं टॉप न्यूज मीडिया की ओर से उनके साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की गई दर्शकों के लिए पेश है बातचीत
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल जम्मू विधानसभा चुनाव के किश्तवाड़ के चुनाव प्रचार से वापस लौट आए हैं किश्तवाड़ में सबसे अधिक मतदान हुआ तीन विधानसभा क्षेत्र में 80% तथा 76 तथा 75% मतदान रिकॉर्ड मतदान है। विधायक लखनपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म कर लोगों को जो राहत दी है उससे जम्मू के लोग काफी खुश हैं। जम्मू के विभिन्न इलाकों में जिस प्रकार लोग आतंकवाद से परेशान थे धारा 370 हटाने के बाद लोगों में खुशी की लहर है। विकास की गंगा बह रही है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जो लोग दहशत से परेशान थे अब राहत की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के लोगों को हमले का मारा जाता था भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शगुन परिहार के पिता तथा चाचा को भी इन हमलों में जान खोनी पड़ी थी। लोगों की दुकान जिला दी जाती थी। चुनाव में भी उग्रवादियों ने हमला किया उसके बावजूद लोगों ने दिल खोलकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलेगा। किश्तवाड़ में 80% मतदान संगठन के लोगों की कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी का परिणाम है। जम्मू के लोग काफी मिलनसार हैं मेहनत का समय बहुत अच्छे हैं उनका बहुत प्यार उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान मिला है। उन्होंने बताया कि हाइडल प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को भी वहां रोजगार मिल रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाकर उसे क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश में माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिंदू मुसलमान भाईचारे से रहते आए हैं तथा भाईचारे कायम रखना हम सब का कर्तव्य हैं। धर्म के आधार पर कभी यहां झगड़ा नहीं हुए। कर्मचारियों के सड़कों पर उतरने को लेकर लखनपाल ने कहा कि सरकार का खजाना खाली है समय पर सरकार कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है। कर्ज लेकर कम चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र का टारगेट प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने का है जिसके लिए प्रयास जारी है वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र तीसरे स्थान पर सदस्यता अभियान में चल रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहणकरें।
बड़सर में खाद्य तेल के सैंपल फेल होने का जिक्र करते हुए लखनपाल ने कहा कि। सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इसे सहन नहीं किया जाएगा। जिस कंपनी के सैंपल फेल हुए हैं उसे ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए तथा दोषियों को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की किसी को परमिशन नहीं दी जा सकती। सरकार को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। लोगों को भी इसका कड़ा विरोध करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here