ब्लाक कांग्रेस बड़सर की बैठक गीता पैलस मैहरे में आज। कांग्रेस पार्टी की हार के बाद पहली बार बैठक। उपचुनाव में कांग्रेस की हुई है हार। उसके बाद विधानसभा क्षेत्र में
की पद खाली पड़े हैं। एक अधिकारी के पास तीन सीटों का का प्रभार है। संदीप कुमार तहसीलदार बिझड़ी के पास बड़सर एसडीएम का चार्ज व मंदिर दियोटसिद्ध का मंदिर अधिकारी का कार्यभार भी है। बिझड़ी में खंड विकास अधिकारी का पद कई दिनों से खाली पड़ा है। इसके अलावा भी विभिन्न पद कार्यालय में खाली पड़े हैं। बड़सर कॉलेज में भी कई पद खाली पड़े हैं। मिनी सचिवालय बड़सर का 5 करोड रुपए की आदायगी अधर में लटकी हुई है। बडसर में मिनी सचिवालय की पेमेंट्स समय पर न होने से अधार में लटक सकता है कार्य। सरकार के पास मामले उठाने में असफल रहे हैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता। मुख्यमंत्री के ध्यान में मामले लाकर बडसर की जनता को समाधान दिया जाना चाहिए वरना आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी को इसी प्रकार की हार का सामना करना पड़ेगा। संगठन में नियुक्तियों का मामला भी अधर में लटका हुआ है। इस बार कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने नयाप्रयोग किया था जिसमें कांग्रेस का टिकट सुभाष ढटवलिया को देकर ताना-बुना था । लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा 12 जनसभाएं करने के बाद भी पार्टी चुनाव हारी








