श्रद्धांजलि
अश्रुपूर्ण विदाई
राकेश शर्मा सपुत्र बीडी शर्मा गांव कुढार तहसील बडसर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश की कोरोना महामारी के चलते दुखद मृत्यु पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। महान शख्सियत राकेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी लोगों के सुख दुख में शामिल होने वाले दोस्तों के लिए जान भी छिड़कने वाले आपका यूं चले जाना विश्वास नहीं हो पा रहा। लोगों के लिए आप सीधे मुख्यमंत्री तक से बात करते थे आपको हम सब एक वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं करवा पाए धिक्कार है हम लोगों पर ऐसी सरकार पर ऐसी व्यवस्था पर हम शर्मिंदा अनुभव कर रहे हैं। पत्रकारिता में आपने कई लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया समाज सेवा के क्षेत्र में आपने अतुलनीय कार्य किए। आप एक महान ग्रंथ थे शब्द ही समाप्त हो गए मेरे पास भगवान इस दुख को सहने की शक्ति दे अश्रुपूर्ण विदाई दोस्त ।
निवेदक
टॉप न्यूज़ हिमाचल परिवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here