कोरोना ने छीन ली महान शख्सियत राकेश शर्मा
हमीरपुर जिले के कुढार गांव के पत्रकार ,समाजसेवी, व्यवसायी दोस्तों के लिए जान देने वाले हम सब को छोड़कर इस दुनिया से चले गए
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले बड़सर उपमंडल के वरिष्ठ पत्रकार, मक्कड़ पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान समाजसेवी, दुकानदार तथा समाज सेवा में दिन-रात जुटे रहने वाले राकेश शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। 4 दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद पिछली रात 11:00 बजे हमीरपुर में उनकी मृत्यु हो गई। राकेश शर्मा को हमीरपुर में जब भर्ती करवाया गया तो उसने फोन के माध्यम से अपने लोगों को बताया कि उसको समस्या आ रही है उसके लिए वेंटीलेटर की उपलब्धता ना होने के कारण उसके चाहने वालों ने हर जगह पता किया कि वेंटिलेटर उपलब्ध हो जाए हिमाचल में तो वेंटिलेटर नहीं मिला उसके बाद पंजाब के फिरोजपुर में अस्पताल में संपर्क किया गया तो अस्पताल से एंबुलेंस में डॉक्टर वेंटिलेटर लेकर निकल पड़े। एंबुलेंस होशियारपुर के पास ही पहुंची थी की राकेश शर्मा की हमीरपुर में मृत्यु हो गई उसके बाद एंबुलेंस को भी वापस भेज दिया गया। राकेश शर्मा के बेटे एमटेक है तथा लोक निर्माण विभाग के अधीन कांट्रेक्टर है। बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई विदेश में कर रही है। राकेश शर्मा का यूं चले जाना बहुत ही दुखद तथा असहनीय है टॉप न्यूज़ हिमाचल के स्तंभ थे राकेश शर्मा पत्रकारिता में उनके अनुभवों का टॉप न्यूज़ हिमाचल उनके सानिध्य में आगे बढ़ रहा था। आज उनका इस दुनिया से चले जाना उनके प्रशंसकों के लिए असहनीय है। उनकी यादें ही शेष रह गई है समाचार दिल पर पत्थर रखकर लिखना पड़ रहा है । हिमाचल सरकार से तथा हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के अलावा अफसरशाही से हम गुजारिश भी करेंगे की आपातकाल के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था हिमाचल प्रदेश में भी करवाई जाए ताकि कोरोना महामारी के चलते कोई राकेश शर्मा की तरह न जाए। ईश्वर से हम प्रार्थना भी करते हैं कि उनके परिवार है तथा उनके प्रशंसकों को भगवान इस दुख को सहने की शक्ति दे तथा ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here