वायरल खबर एक्सक्लूसिव डॉक्यूमेंट्री टॉप न्यूज़ सतीश शर्मा की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जालंधर लोकसभा सीट में रहने वाले मतदाता करेंगे सीट का फैसला। पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 19000 हार जीत का अंतर रहा है।

जालंधर। सतीश शर्मा विट्टू। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा,शइअदबसपा, भाजपा,आप सहित कई नेता इस सीट को पंजाब में लोकसभा 2024के लिए सेमीफाइनल माने रहे।
गुड नाइट बुलेटिन टॉप न्यूज़ हिमाचल
पंजाब के जालंधर की लोकसभा सीट पर विस्तृत विश्लेषण टॉप न्यूज़ की टीम द्वारा आज हमने जालंधर सीट का हाल जानने के लिए जालंधर सीट का दौरा भी किया। पार्टी ने जो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं उनमें 1भाजपा ने इंदर इकबाल अटवाल को मैदान में उतारा है।
2कांग्रेस पार्टी ने कर्मजीत कौर को मैदान में उतारा है।
3शिरोमणि अकाली दल प्लस बसपा ने सुखबीर सुखी को मैदान में उतारा है।
4 आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू को चुनाव मैदान में उतारा है.
सुशील कुमार रिंकू कांग्रेस पार्टी से आप के पाले में गए हैं.
जबकि इंदर इकबाल अटवाल भाजपा की ओर से सब पर भारी पड़ रहे हैं।
जालंधर सीट का पूरा विश्लेषण हम आने वाले समय में आप लोगों के पास लेकर आएंगे।
हिमाचल प्रदेश के काफी संख्या में लोग जालंधर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कपूरथला नकोदर तथा अन्य सीटों पर अपना दबदबा रखते हैं। हिमाचली नव छोड़ने में माहिर रहते हैं हिमाचल का ट्रेंड रहा है एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस। इस बार पंजाब में हिमाचली किसके साथ जाएंगे हिमाचल में आपका कोई आधार नहीं। हिमाचल के लोग भी आपको नापसंद कर चुके हैं। जालंधर सीट पर हिमाचली जिसके साथ जाएंगे वोट का रुख तय करेंगे। टॉप न्यूज़ हिमाचल की ओर से पहाड़ी हिमाचल के लोगों से अपील कि आप देश की एकता अखंडता संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए वोट करें। अविनाश राय खन्ना से भी टॉप न्यूज़ की टीम ने बातचीत की है हमारा आज का जालंधर लोकसभा सीट को लेकर अविनाश राय खन्ना का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी जरूर देखें। पंजाब में हिमाचली वोटर काफी संख्या में जालंधर लोकसभा सीट पर हार जीत तय करेंगे।पिछला चुनाव कांग्रेस करीब 18000से अधिक मतों से जीती है। भले ही पंजाब के वोटर ज्यादा है लेकिन हार जीत में हिमाचल अपनी भूमिका अदा करेगा।
सतीश शर्मा टॉप न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here