चंडीगढ़ एयरपोर्ट की ग्राउंड रिपोर्ट
शनिवार दोपहर 1:10।
चंडीगढ़। सतीश शर्मा। चंडीगढ़ एयरपोर्ट कोरोना महामारी के काल में उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिन्होंने अपने गंतव्य स्थानों के लिए जाना है लेकिन उनको ट्रांसपोर्ट नहीं मिल रही है। आज दोपहर 1:10 की स्थिति का जायजा लेने के लिए टॉप न्यूज़ हिमाचल द्वारा ग्राउंड रिपोर्ट ली गई तो एयरपोर्ट खाली पड़ा हुआ है गिने-चुने लोग ही एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इस मौके पर हमने पाया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का पूरा प्रयोग कर रहे थे तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन मौके पर कर रहे थे। सनराइजर्स से भी लोग हाथ साफ कर रहे थे। मौके पर हमने कुछ लोगों से बात भी की हिमाचल के अरविंद पाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उन्हें दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट आना पड़ा हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ तो वह पहुंच गए लेकिन चंडीगढ़ से सीधी बस ना होने के कारण उन्हें हवाई यात्रा से दिल्ली जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार साझा किए।