बढ़ती वेरोजगारी में सरकार ही नहीं उद्योग विभाग से भी ढटवाल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मिला धोखा।—कालिया
बडसर। सतीश शर्मा।
जिला महासचिब पवन कालिया ने कहा कि ढटवाल क्षेत्र के बल्ह बिहाल में बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाने की एवज में उद्योग बिभाग ने इंडस्ट्री एरिया में बेरोजगार युवकों को अपना कार्य करने के लिये बहाँ पर भवनों का निर्माण करबाया था जिसमें पानी,बिजली,
सड़क आदि से लैस बड़े बड़े हॉल तैयार हुये थे।कलिया ने कहाकि उद्योग बिभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करबाने के बाबजूद साढ़ेचार वर्षों में ये नेता धाम खाने में रहे व्यस्त क्षेत्र के बेरोजगार यूबाओं को हॉलअलॉट नहीं करबा पाय इसी बजह से बेरोजगार यूबाओं को तो इसका लाभ नहीं पहुँचा पाय उल्टा उद्योग बिभाग के लाखों रुपये भी बर्बाद हो गये सड़क टूट गई है भवनों के अंदर न बल्ब न पानी की टूटियां न दरबाजे खिड़कियां तक तोड़ दी हैं अंदर अबारा पशु घूम रहे हैं। हर जगह घास उग आई है।
कालिया ने कहा कि बड़सर के नेता साढ़े चार वर्ष धामों में ही व्यस्त रहे क्षेत्र में वेरोजगार यूबाओं को हॉल अलॉट कराने में नाकाम रहे।बेरोजगार यूबाओं को होने बाले
नुकसान की तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।जिसका खमियाज़ा बेरोजगार यूबाओं को भुगतना पड़ा अगर बड़सर के नेताओं ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बिना रखरखाव के सरकार का पैसा भी यहाँ बर्बाद हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here