राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में शूटर विजय कुमार करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
शिमला। सतीश शर्मा । राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का गौरव बढ़ाने का श्रेय हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के हरसौर गांव के शूटर विजय शर्मा को मिलेगा। इससे पूर्व विजय शर्मा ओलंपिक से मेडल जीतकर भारत का नाम शूटिंग की दुनिया में रोशन कर चुकी है। राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों का चयन करने के लिए जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई विजय शर्मा ने उस में स्थान बनाया है। शूटिंग की दुनिया में विजय कुमार का अपना रुतबा है। राष्ट्रीय खेलें जो गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की जाएंगी उनमें शूटर विजय कुमार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी विजय भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे इन खेलों में भारत के कई अन्य खिलाड़ी भी भाग लेंगे हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि हिमाचल के सपूत का चयन इन खेलों में भाग लेने के लिए हुआ है। शूटर विजय कुमार पूर्व में सेना में तैनात रहे हैं। वर्तमान में विजय शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में सेवारत हैं तथा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जो ट्रायल किए गए उनमें विजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जगह बनाई है शूटिंग प्रतियोगिता में विजय शर्मा जाना पहचाना भारतवर्ष का नाम है। हिमाचल प्रदेश के लोगों को विजय शर्मा पर नाज है।
Home टॉप न्यूज़ स्पैशल शूटर विजय शर्मा करेंगे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिनिधित्व शूटिंग प्रतियोगिता...