समाज सेवा के कार्यों के लिए गुलशन डोगरा की पहल
सेना से सेवानिवृत्त होकर शिक्षा विभाग में दे रहे सेवाएं
बड़सर। सतीश शर्मा।  कडसाई पंचायत के भेवड़ गांव के भूतपूर्व सैनिक गुलशन डोगरा समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं। सेना से सेवानिवृत्त होकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गरीब परिवारों की सहायता करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। गरीब लड़कियों की शादी तथा गरीब लोगों के लिए तत्काल राहत उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। अपनी पंचायत के अधीन परिवार जिसकी बेटी की शादी है उसकी शादी के लिए उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ जरूरतमंद परिवार के लिए चेक देकर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। समाज सेवा के कार्यों में वेब बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं। टॉप न्यूज़ हिमाचल उनकी समाज सेवा के प्रति लग्न तथा मेहनत को देखते हुए उन्हें समाज सेवा के कार्य के लिए बधाई देता है तथा भविष्य में यह क्रम इसी प्रकार जारी रहे ताकि गरीब परिवारों की मदद की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here