रिया शर्मा ने बनाई टॉप टेन में जगह

बंगाणा। satish sharma

 ऊना के उपमंडल बंगाणा की पंचायत डोहगी की रिया शर्मा हिमाचल विश्वविद्यालय बीए फाइनल के परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में जगह बनाई है। जबकि रिया शर्मा ने जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
राजकीय अटल आदर्श महाविद्यालय बंगाणा की छात्रा रिया शर्मा शिक्षा विभाग में प्रोफेसर बनाना चाहती है। इस उपलब्धि के लिए रिया ने काॅलेज के प्राचार्य, समस्त स्टाफ और परिजनों को दिया है। प्रिया के मुताबिक वह कॉलेज की पढ़ाई के अतिरिक्त 6 घंटे पढ़ाई करती थी। रिया की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रिया के पिता राजकुमार संस्कृत के शिक्षक हैं और माता गृहणी हैं। कांग्रेस नेता और समाजसेवी देवेंद्र भुट्टो और पंचायत उपप्रधान राजेश शर्मा ने रिया और उसके परिजनों को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here