मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बडसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा 20 सितंबर कोबड़सर। सतीश शर्मा।प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने उपमण्डलाधिकारी शशिपाल शर्मा से भेंट की । प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने उमण्डलाधिकारी शशिपाल से मिलकर 20 सितंबर को यशस्वी मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे की रूपरेखा त्यार की । डॉ राकेश शर्मा बबली ने प्रशासनिक अधिकारियों से बैठकर बड़सर में लाम्बित पड़े विकास के मामलों की फ़ाइल त्यार करने को कहा ताकि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के सामने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से लाम्बित पड़े मामलों जैसे बस स्टैंड बड़सर , बस स्टैंड बिझड़, मिनी सचिवालय बड़सर, मिनी सचिवालय बिझड़, आर्युवैदिक हॉस्पिटल बिझड़ , दियोटसिद्ध में पार्किंग व्यवस्था ,केंद्रीय विद्यालय,ओर अनेकों योजनाओं जो बड़सर विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं उनके समक्ष रखा जाएगा । प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या चाहे बो स्वास्थ्य संबधित , शिक्षा संबधित, पेयजल संबधित,बस स्टैंड संबधित,मिनी सचिवालय संबधित,प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा । प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर का बड़सर विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा । प्रदेश सरकार में चैयरमैन डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा मुख्यमन्त्री के बड़सर दौरे पर विकास के नए आयाम स्थापित होंगे ।कार्यक्रम में दीनन्दयाल अन्तोदय समिति के अध्यक्ष रवि पटियाल , समिति के सयोंजक दिनेश शर्मा ,समिति के सचिव जीत शर्मा ,समिति कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार , समिति उपाध्यक्ष अमित कुमार, समिति के सह सयोंजक राजेश कुमार, विकाश भारद्वाज, कुलदीप बन्याल,अरुण बन्याल,राहुल ठाकुर समिति के सभी पदाधिकारी साथ रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here