जिलाधीश हमीरपुर देव श्वेता वानिक ने किया बाबा बालक नाथ मंदिर सहित बड़सर का दौरा
मिनी सचिवालय तथा बस स्टैंड को लेकर अभियान तेज
बड़सर।सती स शर्मा। हमीरपुर जिला की जिलाधीश देव श्वेता वानिक द्वारा आज बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध सहित उपमंडल मुख्यालय का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर में नई क्रांति डिजिटल का शुभारंभ भी किया जिसमें श्रद्धालु डिजिटल मोड से चढावा चढ़ा सकेंगे। मिनी सचिवालय व बस अड्डा का कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है 15 अगस्त 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा दोनों जगह शिलान्यास किए गए थे परंतु पिछले 10 सालों से दोनों कार्य लंबित पड़े हैं इन कार्यों को पूरा करवाने के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष जब इस मामले को उठाया गया उसके उपरांत प्रशासन हरकत में आया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाने के लिए विनोद ठाकुर ने बीड़ा उठाया है और लोगों को आस जगी है कि इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। आज जिलाधीश हमीरपुर द्वारा मौके पर निरीक्षण भी किया गया उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट मिनी सचिवालय व बस स्टैंड बनाए जाने की जगह का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शीघ्र शुरू करवाया जाएगा और 2 साल के अंदर इसे कंप्लीट करवाने की भी उन्होंने बात कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए दिशा निर्देश क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होंगे। लंबे समय से अधर में लटके कार्यों को पूरा होने से भाजपा के रिपीट मिशन को भी बल मिलेगा। जिलाधीश हमीरपुर ने top news himachal से बातचीत में बताया कि आज उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में डिजिटल मोड़ से श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा चढ़ाए जाने की सुविधा का शुभारंभ भी किया उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों के साथ उन्होंने बस स्टैंड तथा मिनी सचिवालय के प्रोजेक्ट को शीघ्र शुरू करवाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया की तहसील भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा इसके लिए तहसील परिसर से कार्यालय शीघ्र शिफ्ट करवा कर इस कार्य को अमेरी जामा पहनाया जाएगा। भवन को डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया पूरी होते ही मिनी सचिवालय का कार्य शुरू हो जाएगा लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। जिलाधीश हमीरपुर जिले के विकास के लिए दिन रात प्रयासरत है। हमीरपुर जिले की विकास के लिए उनके किए जा रहे कार्यों की जिले की जनता जमकर प्रशंसा करती है।