शिक्षकों के स्थायी पहचान-पत्र बनाए शिक्षा विभाग
प्रदेश शिक्षा विभाग अपने अधीनस्थ शिक्षकों के स्थायी पहचान-पत्र बनाए जो शिक्षकों के स्थानांतरण उपरांत भी उपयोग किए जा सकें । मानव संपदा पोर्टल से शिक्षकों के मूल परिचय विवरण , आईपी संख्या , जन्म तिथि , नियुक्ति तिथि , तय सेवानिवृत्ति तिथि जैसे विवरण फोटो सहित पहचान-पत्र में दर्ज हों और ये पहचान-पत्र समस्त सरकारी सेवाओं हेतु मान्य हो । यह पहचान-पत्र शिक्षा विभाग स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत जारी करे । यह मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज ,संघ प्रचारक ओम प्रकाश , प्रेस सचिव पवन रांगड़ा , जिला इकाईयों के प्रधान विजय बरवाल, संजय चौधरी, रविन्द्र गुलेरिया, राकेश चौधरी, डॉ0 सुनील दत्त , नीरज भारद्वाज, रिग्ज़िन सैंडप , शेर सिंह ,पुष्पराज खिमटा, रामकृष्ण , अमित छाबड़ा, देशराज शर्मा ने प्रदेश सरकार से की है । संघ ने शिक्षकों के लिए जिला और राज्य स्तर पर सकारी बजट से शिक्षक सदनों के निर्माण की मांग भी उठाई है क्योंकि सरकारी रेस्ट हाऊस में उनके ठहरने हेतु अक्सर कमरे नहीं मिल पाते हैं और विविध ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को को होटल में रुकना पड़ता है जिससे सरकारी क्लेम की तय रकम से अधिक भाड़ा और लग्ज़री टैक्स उनको जेब से भरना पड़ता है । दैनिक यात्रा भत्ता दर भी बहुत कम है और इन प्रावधानों के चलते महत्वपूर्ण ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं । संघ महासचिव विजय हीर ने जिलाधीश कांगड़ा को विशेष बधाई भेजी है क्योंकि बड़ा भंगाल में स्वतंत्रता के बाद पहली बार सरकारी समारोह आयोजित करके तिरंगा फहराया जाएगा । संघ ने 15 अगस्त को समस्त शिक्षकों से अपने घर व विद्यालय में तिरंगा फहराने की अपील की है ताकि तिरंगा न फहराने हेतु धमकी दे रहे समाज विरोधी लोगों को सबक मिल सके ।
प्रवक्ता स्कूल न्यू नियुक्तियाँ शीघ्र करे सरकार
टीजीटी संघ महासचिव विजय हीर ने कहा कि 2 साल से सीधी भर्ती के तहत भरे जा रहे प्रवक्ता स्कूल न्यू के पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो । 2 साल में केवल परीक्षा परिणाम आया और अब साक्षात्कार से अंकों का मूल्यांकन भी हो चुका है । ऐसे में लोक सेवा आयोग को यह परीक्षा परिणाम घोषित करना चाहिए और शिक्षा विभाग को इन्हें आचार संहिता लगने से पहले नियुक्ति देनी चाहिए ।