देश विदेश में फैली है राजा लखमण मंदिर कोठी की ख्याति
हिमाचल के हमीरपुर जिला में पहुंचते हैं श्रद्धालु
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है इसमें असंख्या मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र है । हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गवली kothi गांव में स्थित मंदिर लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। हर साल मंदिर में भंडारा तथा भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। 11 जुलाई 2021 को मंदिर में धार्मिक आयोजन का कार्य किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर यजमान की भूमिका pandit देवराज शर्मा ने अदा की इस मौके पर रामपाल , kumar विजय कुमार, प्रीतम चंद अशोक कुमार, सतीश शर्मा, कुमार पवन कुमार,अशोक , दीनानाथ, भगवान दास, प्रवीण कुमार, वासुदेव सहित कई लोगों ने भाग लिया। मंदिर में विकास के कार्य जारी है। श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार दान कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here