2. अभियोग सँख्या 56/21 दिनाँक 02/06/2021 जुर्म 279 भा०द०स० व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 4 PDP Act थाना बड़सर ।
यह अभियोग अन्वेषणाधिकारी थाना बडसर के लिखित प्रपत्र पर पंजीकृत किया गया।दिनाँक 02-06-2021 को समय 01:00 बजे रात यह थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ मैहरे गारली चौक पर नाकाबंदी पर था तो एक पिक अप गाड़ी भोटा की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया तो चालक के साथ वैठा व्यक्ति गाडी से उतर कर गाडी के कागजात दिखाने के लिए आया तो उसी समय गाडी के चालक ने गाड़ी को एकदम मोड़ा और गाड़ी को वापिस भोटा की तरफ तेज रफ्तारी से लेकर भाग गया। गाडी से उतरे हुए व्यक्ति से नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम अरमान उर्फ अम्मार पुत्र मोहम्मद साजिद गाँव साहारनपुर थाना कुतुवसेर UP वतलाया। नाका से फरार गाडी का पीछा किया गया और पिक-अप को रोकने की कोशिश करी गई तो नामालूम पिक-अप चालक ने गाडी को लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाते हुए जान वूझकर पास न देने की नियत से सरकारी गाडी को साईड मार दी । गाडी का पीछा करते हुए जव कनकरी पहुंचे तो नामालूम पिक-अप चालक उपरोक्त पीक-अप से चलती हालत में छलांग मारकर भाग गया और पिक-अप गाडी साईड में रुक गई । पिक-अप गाड़ी को चैक किया गया तो पिक-अप में 10 भैंस के बच्चे व दो बडी भैंसे ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी | जिसमें अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
3. अभियोग सँख्या 54/2021 दिनाँक 01/06/2021 जुर्म 451,323,504,506,34 भा०द०स० थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता गाँव झरमाणी डाकघर व तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर के ब्यान पर पंजीकृत किया गया। शिकायतकर्ता का पहले से ही इसके पडोसी के साथ रास्ता को लेकर लड़ाई-झगडा चला हुआ था। दिनाँक 01-06-2021 को समय करीब 7:00 बजे शाम जव शिकायतकर्ता अपने मकान के वरामदा बैठा हुआ था तो शिकायतकर्ता का पडोसी व उसकी पत्नी इसके वरामदे में आये और इसके साथ विना बजह गाली-गलोच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दीं । इसी सन्दर्भ में प्रतिवादीगण की तरफ से भी क्रॉस केस अभियोग सँख्या 55/21 दिनाँक 01-06-2021 अन्तर्गत्त धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 में भी दर्ज किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here