अनुपम खेर सोलन में अपने दोस्त अनिल दत्ता से 50 साल बाद मिले
ऐसी दोस्ती को सलाम
सोलन। हिमाचल हिमाचल के फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा चुके अनुपम खेर जब हिमाचल घूमने के लिए आए तो सोलन में 50 सालों के बाद अपने सहपाठी अनिल दत्ता से मिलने पहुंचे उन्होंने बताया कि अनिल दत्ता उनके बचपन के दोस्त हैं तथा इकट्ठे स्कूल में पढे है। अनिल दत्ता कक्षा में हमेशा प्रथम आते थे तथा अनुपम खेर पास हो जाते थे। 50 साल के बाद दोनों दोस्तों के मिलन पर उन्हें बधाई।