दुरुस्त हुआ डाटा , 1864 स्कूलों में तैनात हैं 16589 प्रवक्ता
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ द्वारा प्रवक्ता कैडर की संख्या में विरोधाभासी आंकड़ों का मामला उठाने के बाद कैडर डाटा दुरुस्त हो गया है । हाल ही में उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में जानकारी प्रदान की है । यह जानकारी देते हुए संघ महासचिव विजय हीर ने बताया कि जिला बिलासपुर के 110 स्कूलों में 1045, चंबा के 149 स्कूलों में1169, हमीरपुर के 95 स्कूलों में1072, कांगड़ा के 347 स्कूलों में 3334, किन्नौर के 32 स्कूलों में 260, कुल्लू के 96 स्कूलों में 783 , लाहौल-स्पीति के 28 स्कूलों में 209, मंडी के 302 स्कूलों में 2734, शिमला के 281 स्कूलों में 2357, सिरमौर के 157 स्कूलों में 1197, सोलन के 130 स्कूलों में 1148 व ऊना के 137 स्कूलों 1281 मिलाकर वर्तमान में 16589 प्रवक्ता तैनात हैं । अँग्रेजी विषय के 2076, हिन्दी के 1894, राजनीति शास्त्र के 1890, इतिहास के 1876, आईपी के 1679, अर्थशास्त्र के 1248, गणित के 1113, भौतिकी के 834, रसायन विज्ञान के 834, जीव शास्त्र के 654, कॉमर्स के 1687 , संस्कृत के 275, भूगोल के 244, समाजशास्त्र के 149, संगीत के 77, गृह विज्ञान के 16, लोक प्रशासन के 29, मनोविज्ञान के 11 व विशेष शिक्षक का एक पद प्रवक्ता स्कूल न्यू , प्रवक्ता व पीजीटी काडर मिलकर बनता है । सीधे कोटे से विषयवार गए भरे प्रवक्ताओं की संख्या अंग्रेज़ी में 791, हिन्दी में 730, इतिहास में 722, राजनीति शास्त्र में 728, आईपी में 1635, अर्थशास्त्र में 388, गणित में 383, भौतिकी में 250, रसायन विज्ञान में 253, जीव विज्ञान में 199, कॉमर्स में 575, संस्कृत में 102, भूगोल में 70, समाजशास्त्र में 52, गृह विज्ञान में 3 , संगीत में 26 पद मिलाकर कुल 6907 भरे हैं । स्कूल प्रबंधन समिति से विषयवार गए भरे प्रवक्ताओं की संख्या अंग्रेज़ी में 154, हिन्दी में 176 , इतिहास में 132, राजनीति शास्त्र में 149, आईपी में 4, अर्थशास्त्र में 42, गणित में 20, भौतिकी में 12, रसायन विज्ञान में 12, जीव विज्ञान में 18, कॉमर्स में 41, संस्कृत में 11, भूगोल में 12, समाजशास्त्र में 02 मिलाकर कुल 785 पद भरे हैं । इस तरह टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति कोटे में 8295 पद मौजूद हैं । वर्तमान में अनुसूचित जनजाति कोटे में अंग्रेज़ी में 31, हिन्दी में 8, इतिहास में 7, राजनीति शास्त्र में 4, अर्थशास्त्र में 17, गणित में 14, भौतिकी में 16 , रसायन विज्ञान में 10, संस्कृत में 1, कॉमर्स में 10 , जीव विज्ञान में 1 , भूगोल में 2 पद बैकलॉग में हैं । अनुसूचित जाति वर्ग बैकलॉग में 26 पद रिक्त हैं ।