आनी उपमंडल के तहत आज किसान सभा के बैनर तले गाँव खनाग पंचायत के सैंकड़ों लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अड्डा प्रभारी का घेराव किया। यह आंदोलन कण्डुगाड से काण्डा तक बस सेवा की मांग को लेकर किया गया।
गौरतलब है कि कण्डुगाड से काण्डा की पासिंग 6 मार्च 2023 को तत्कालीन सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा की गई थी, लेकिन दो साल बाद भी स्थानीय ग्रामीणों को बस सेवा का लाभ नहीं मिल पाया है।सड़क प्रशासन द्वारा इस मार्ग की अनुमति देने के बाद केवल एक दिन ही सरकारी बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन उसके बाद से यह सेवा बंद हो गई है। इससे परेशान स्थानीय लोग आज भी बस के इंतजार में हैं और हर दिन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
इस समस्या को लेकर आज आनी में एचआरटीसी प्रबंधन का घेराव भी किया। इसमें किसान सभा आनी के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने सरकार तथा विपक्ष और अधिकारियों पर आरोप लगाए कि ये स्थानीय जनताओं के मुद्दों को लेकर आनाकानी कर रहें हैं। जब पीडब्ल्यूडी ने सड़क को ठीक कर दिया हैं। तो इस पर बस क्यों नहीं चलाई जाती जवकी पिछले साल हुई बरसात में इस सडक पर ही सेव लाए। और ले जाए गए थे। वही ंपदम प्रभाकर तथा गीता राम, मलाप ठाकुर ने भी कहा कि अगर कण्डुगाड से काण्डा सडक पर बस नही लगाई तो आने, डालें दिनों में ये प्रदर्शन तेज होगा। तथा, भूख हड़ताल पर भी बैठ सकतें हैं।
एन,एच 305 को जाम भी किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन, तथा सरकार की होगी इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने आड्डा प्रभारी का घेराव भी किया तथा लोगों कि जब तक मांग नहीं मानी गई तब तक बस अड्डे के पास धरने में बैठे रहें। इस धरने को समाप्त करने के लिए आनी के एसडीएम नरेश वर्मा को खुद हस्तझेप करना पडा उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए 31 मार्च तक का समय दिया। तथा धरने में आए लोगों ने इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद किया। दिगर रहे कि इस बस के चलाने के लिए आर, एम रामपुर तथा अड्डा प्रभारी को पहले भी लिखित दो बार दिया गया हैं। इस धरना प्रदर्शन में हरविनद्र शर्मा,अजय कुमार, ओमी चन्द, डोला सिहं, टीकम,परस राम, सरला, राम दास हीरा लाल, चेत राम, लता देवी, हेमराज, वेगमा देवी, राजू देवी, धर्मा देवी, आदि उपस्थित थे।