प्रोफेसर सुरेश जोशी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई
सोलन। सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज मंडी में 1994 बैच के छात्र छात्राओं ने अपने वंदनीय गुरु जी प्रोफेसर सुरेश जोशी को उनके जन्मदिन पर कोटि कोटि बधाई दी है। काबिल गौर है कि रिटायरमेंट केे बाद वर्तमान में सुरेश जोशी नाहन में परिवार सहित रहते हैं। उनके बेटे हिमांशु जोशी भी इस वैच में mandi college में पढे हैं। प्रदेश के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के 19 94 बैच के छात्र-छात्राओं प्रवक्ता वेद sharma, अशोक गुलेरिया, प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, top news हिमाचल के संपादक satish sharma, मीनाक्षी सूद, बंदना कुमारी, अंजलि कुमारी, अमिता कटोच, सहित बेच के छात्र छात्राओं ने अपने गुरु सुरेश जोशी को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रोफेसर सुरेश जोशी की दी हुई शिक्षा को आज भी जीवन में अपनाकर उनके पढ़ाए विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ रहे है।प्रकाश सुरेश जोशी को जन्मदिन की कोटि कोटि बधाई भगवान उन्हें दीर्घायु स्वस्थ जीवन प्रदान करें ईश्वर से यही प्रार्थना है
स्पेशल रिपोर्ट संपादक satish sharma की प्रस्तुति।