शिक्षकों व अभिभावकों से सीधा संवाद करने हेतु शिक्षामंत्री बधाई के पात्र

प्रदेश शिक्षामंत्री द्वारा शिक्षकों व अभिभावकों से सीधा संवाद करना सराहनीय पहल है । कोविड महामारी के दौरान शिक्षामंत्री श्री गोविंद ठाकुर की इस पहल की सराहना करते हुए हि0प्र0 राजकीय टीजीटी कला संघ ने बधाई दी है । संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज ,संघ प्रचारक ओम प्रकाश , प्रेस सचिव पवन रांगड़ा व राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि पहली बार सूबे के किसी शिक्षामंत्री ने स्वयं सीधे तौर पर शिक्षकों व अभिभावकों से चर्चा की । शिक्षामंत्री श्री गोविंद ठाकुर ने इसी माह 2 बार प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत शिक्षकों से और सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों से सीधे ऑनलाईन वीडियो मीटिंग की है और बेहतर काम कर रहे शिक्षकों के कार्यों की सराहना की है । इसके अलावा कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षकों से भी शिक्षामंत्री स्वयं बात करके उनकी समस्याएँ पता कर रहे हैं जबकि हर घर पाठशाला कार्यक्रम को बेहतर बनाने हेतु उन्होने लाईव सुझाव लिए हैं । इस बार ई-पीटी एम में करीब 2 लाख 83 हज़ार जवाब मिले हैं जो गत वर्ष करीब एक लाख थे यानि इस बार 3 गुणा जवाब अभिभावकों ने दिए हैं । शिक्षामंत्री श्री गोविंद ठाकुर के कार्यकाल में निजी स्कूलों से रिकॉर्ड संख्या में विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए व प्री-प्राईमरी शुरू करके इसे मिड डे मील और बेहतर संरचना के बजट से प्रभावी बनाया गया है । संघ ने शिक्षामंत्री से अपील की है कि प्रवक्ता स्कूल न्यू कला कैडर के हर विषय में न्यूनतम 30 शिक्षकों की अनुपूरक पदोन्नति सूची और जेबीटी से टीजीटी पदोन्नति सूची जारी करें और शिक्षक संघों से भी शिक्षामंत्री ऑनलाईन चर्चा करें क्योंकि लंबे समय से शिक्षा विभाग ने उनसे चर्चा तक नहीं की है जिसके कारण शिक्षकों की अनेकों मांगें लबित पड़ी हैं । संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री से अपील की है कि जेसीसी की बैठक बुलाएँ और शिक्षक संघों को हाई पावर कमेटी से बैठक का अवसर दें ताकि शिक्षकों की मांगों को पूरा किया जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here