हिमाचल प्रकोष्ठ बीजेपी चंडीगढ़ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया गया…

विजय दिवस का पुण्यस्मरण शहीदों की याद मे पौधरोपण कर के किया गया. हिमाचल प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आज कारगिल के शहीदों को war memorial सेक्टर 3 मे श्रद्धांजलि दी और हर शहीद के नाम एक पौधा सेक्टर 25 मे लगाया.
विजय दिवस के इस कार्यक्रम मे अनेकों सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पौधरोपण किया.

बीजेपी चंडीगढ़ के अध्य्क्ष श्री अरुण सूद जी की माताश्री का कल देहांत हो गया था और आज उनका दाह संस्कार था. प्रकोष्ठ के सदस्यों ने उनकी याद मे मौन रखा और उनके नाम पर भी पौधा लगाया.

याद रहे की इस युद्ध मे कुल 527 वीरों ने बलिदान दिया था और उसमे से 54 वीर हमारी देव भूमि और वीर भूमि हिमाचल से थे. हमारे वीर माँ भारती की रक्षा मे बढ़ चढ़ कर आगे रहते है और अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकिचाते.
हमें हमारे वीर जवानों पर बेहद गर्व है.
हमारा सभी शहीदों को शत शत नमन 🙏🙏🙏
जिन्ह भाई बहनों ने इस कार्यक्रम मे अपना कीमती समय निकाल कर योगदान दिया उन सभी का हृदय की गहरायीओं से धन्यवाद 🙏🙏
बहुत लोगों ने इसमें भाग लिया इसलिए सभी का नाम लिखना संभव नहीं हो पायेगा.
सभी को मेरा कोटि कोटि प्रणाम और साधुवाद
🙏🙏🙏
शिविंदर मंढोत्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here